जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Wednesday, January 11, 2012

न्‍यूज़ देखने से खांसी आती है पापा

कई दिनों से जादू की करतूतों की ख़बर आप तक नहीं पहुंची।

इसलिए जादू-बुलेटिन--

अभी-अभी पापा ने जादू से कहा कि बेटा तुम 'डोरेमॉन' देखना बंद करो

पापा को न्‍यूज़ देखना है।

जादू ने ज्ञान दिया, नहीं पापा न्‍यूज़ मत देखना, न्‍यूज़ देखने से खांसी आती है।

(दिसंबर महीने में जादू चारों हफ्ते खांसते रहे थे)

फिर पापा ने ज़ोर दिया, प्‍लीज़ बेटा पापा को न्‍यूज़ देखनी है।

जादू ने तुरूप का पत्‍ता चला, नही न्‍यूज़ मत देखना।

न्‍यूज़ देखने से उल्‍टी आती है।




पापा जादू के साथ खेलते-खेलते थक गए और लेट गये।

जादू--क्‍या हुआ पापा, पैल दुख लहा है क्‍या।

पापा-नहीं बेटा

जादू-  दुख तो लहा है।

पापा- नहीं दुख रहा बेटा

जादू- दुख रहा है। जादू ने बोला ना, तो दुख रहा है। जादू दबायेगा।

उसके बाद जादू ने पापा के पैर दबाए।

और बोले--अब ठीक हो जाएगा पापा।




स्‍कूल से लौटते वक्‍त जादू गाड़ी की विन्‍डो पर ही तैनात रहते हैं।

पापा को आज रास्‍ते भर बताया, पापा देखिए क्‍वालिस है।

वो देखो मावूती 800. अरे वो देखिए फीगो

और वो रही मावूती सुज़ूकी वेगन आल।

जादू बहुत सारी गाडियां पहचानते हैं।

एक दिन सिग्‍नल पर कहने लगे, पापा जादू को फ़ीगो पसंद है।

जादू मारूती को मावूती कहते हैं।




जादू पापा-मम्‍मा के साथ रॉक-स्‍टार देखने गए थे।

जब रणबीर की पिटाई होने लगी, तो जादू चिल्‍लाए--'ऐ 'साडा हक' को मत मारो।

रणबीर को जादू 'साडा हक' कहते हैं।

पापा ने एक दिन पूछा--जादू कौन सी पिक्‍चर देखने गया था-

जादू--साडा हक।

पापा-अरे नईं बाबा। वो तो रॉकस्‍टार थी।

जादू- रॉक-थार

पापा- बताओ फिल्‍म में क्‍या होता है।

जादू- डान्सिंग होता है।

पापा--और क्‍या होता है

जादू- वो लोग 'साडा हक' को मारते हैं।

पापा- फिर

जादू- कुन फ़ाया कुन

पापा- फिर

जादू- रंगरेज़ा (कुन फाया कुन क़व्‍वाली का एक शब्‍द)

पापा—फिर

जादू- बस कहानी खत्‍म।

'कहानी ख़त्‍म' जादू का नया 'तकिया-कलाम' है।

पापा ने ज़ोर दिया--बताओ आगे क्या होता है।

जादू--अरे भैया कहानी खत्‍म।