जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Wednesday, August 17, 2011

पापा के मुंह में घुटूं

जादू पापा के साथ खेल रहे थे।
अचानक गाना गाने लगे--चंदा मामा दूर के
पुए पकाएं पूर के।
उसके बाद 'चंदा मामा आरे आवा' को इसमें मिक्‍स कर

दिया और बोले--

पापा के मुंहवा में घुटूं।

जादू अभी-से रीमिक्‍स करने लगे हैं।

मम्‍मा रूकिए।

मम्‍मा 'कौन बनेगा करोड़पति' देखते हुए अचानक लेट गयीं।
जादू मम्‍मा के साथ ही थे।

जब मम्‍मा उठने लगीं तो बोले—मम्मा लेटिए।

मम्‍मा ने तीन-चार बार उठने की कोशिश की।

हर बार जादू ने कहा--'मम्‍मा लेटिए। मत उठिए।

मम्‍मा लेटी हैं। जादू भी।

'कौन बनेगा करोड़पति' चल रहा है।

 

बाक़ी काम ठप्‍प हैं।

चलिए आलू खाईये.

potato_23

आज डिनर पर जब पापा उठने लगे तो जादू ने कहा--
'पापा खा लिया खाना। पेट भरी 'गयी'।
पापा ने कहा--'हां बेटा'। 
जादू--'चलिए आलू खाईये। डॉक्‍टर अंकल ने कहा है, आलू भी खाना चाहिए।

मम्‍मा ने कहा--'आलू तुमको खाने को कहा है जादू, चलो खाओ'


जादू की थाली में आलू परोसा गया। पर जादू ने नहीं खाया।

'पर उपदेश कुशल बहुतेरे'।