जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Friday, August 5, 2011

हैलो डॉक्‍टर अंकल

'हलो डॉक्‍टर अंकल। 237-doctor-t-shirt

मैं जादू बोल रहा हूं।

आप टॉफी देते हैं।'

इन दिनों जादू डॉक्‍टर अंकल से बहुत मिला है

इसलिए फोन उठाकर उनसे बातें करने की

एक्टिंग करता है।

डॉक्‍टर अंकल (डॉक्‍टर देवांग शाह) जादू को लास्‍ट

में 'हाजमोला कैंडी' देते हैं।

जादू को बाक़ी चीज़ों से नहीं अपनी 'टॉफी' से मतलब है।

इसलिए वो हर फोन से डॉक्‍टर अंकल को फोन लगाता है।

'तलो बाहर दाओ'

ant


एक हफ्ते से जादू जी की तबियत ख़राब थी।

सर्दी-खांसी-बुख़ार। 

संडे खांसी तो अचानक इतनी बढ़ गयी कि
मम्‍मा-पापा पैनिक हो गए।
पर अब जादू बहुत बेहतर है।
अभी-अभी उसके रास्‍ते में एक चींटी आ गई।

और जादू ने उससे क्‍या कहा, सुनिए।

'जाओ जाओ, चलो हटो। अपने रास्‍ते पर जाओ, चींटी बाहर जाओ।'
चींटी बेचारी क्‍या करती। गई।