जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Monday, May 16, 2011

दीवीदी

horseडॉक्‍टर मामा ने जादू के लिए डीवीडी भेजी है।
आजकल जादू रोज़ सुबह 'लकड़ी की काठी' और 
'आलू कचालू' सुनता और देखता है। 

और देख-देखके एक्टिंग भी करता है।

और दिन भर दीवीदी की डिमान्‍ड भी करता है।

पिच्‍च

कल जादू मम्‍मा-पापा के साथ 'सावरकर पार्क' की सैर पर गया था।
वहां आजकल एक छोटा-सा एक्‍वेरियम खुल गया है।
जादू को 'फिश़' देखकर बड़ा अच्‍छा लगा।
aquarium_21

वैसे जादू को फिश इतनी पसंद है कि पापा ने
अपने स्‍क्री‍न सेवर पर भी 'पिच्‍च'लगा रखी है।
और पास की एक 'शॉप' पर बिना 'एक्‍वेरियम'  देखे
आगे नहीं बढ़ता।

जादू को 'पिच्‍च' बहुत पसंद है।

ब्रश।।

आज जादू जी ने उठते ही cartoon-toothpaste-toothbrush-thumb2887476अपने ब्रश की बजाए, मम्‍मा का ब्रश उठा लिया और लगे अपने  आप ब्रश करने। पहली बार मम्‍मा को ब्रश कराने की मशक्‍कत नहीं करनी पड़ी। जादू जी अपने आप ब्रश कर रहे थे।


जादू ब्रश को 'बश' बोलता है।