जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Wednesday, March 30, 2011

पानीयम्

आजकल जादू हर शब्‍द का संस्‍कृ‍त रूप बोलता है।

और ये बात उसे किसी ने सिखाई नहीं है।
उसने अपने आप 'पानी' को 'पानीयम्' या 'पानम्'

और 'छिच्‍छी' को 'छिच्‍छीयम्' बोलना शुरू कर दिया है।

कुछ और मिसालें---'बिच्‍चीयम' (बिस्किट के लिए) । 'पेपरम्'। वग़ैरह।

आज का पेपर

आज जादू दोपहर तक पापा के साथ है।

शरारतों से पूरा घर सिर पर ले रखा है जादू ने।

अभी-अभी आज का अख़बार किचन की 'सिंक' में फेंक आया है।

अरे भई 'भारत-पाक' सेमीफायनल के दिन

पेपर का क्‍या काम।

सही तो किया जादू ने।