जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Thursday, February 24, 2011

ऐ ऑतो

जादू ने पता नहीं कहां से 'ऑटो' रोकना सीख लिया है।Auto_Rickshaw

वो रोड पर पहुंचते ही बोलता है--'ऑतो....ऐ ऑतो'। 

और ऑटो वाले रूक जाते हैं।


एक दिन सविता मौसी के साथ जब जादू टहलने निकले
तो
कई ऑटो को रूकवा लिया।

जिन आन्‍टी के घर जादू दिन भर रहते हैं शायद उनके साथ

ऑटो की सैर करते हुए जादू ने ये हुनर सीखा है।

सड़क पर जादू चाहे कार में ही क्‍यों ना जा रहे हों--

ऑटो देखकर कहेंगे--'ऑतो.....ऐ ऑतो.....'।

इंजीनियर

जादू को चीज़ें जोड़ना बहुत पसंद हैं।

लेकिन चीज़ों को जोड़ा तब जाता है

जब वो टूट जाएं।

इसका मतलब समझे आप।

जादू एक तोड़ू इंजीनियर हैं।

थॉली और टेन-टेन

आजकल जादू नए नए शब्‍द सीख रहा है।

वो कान पकड़कर मम्‍मा को 'थॉली'  (सॉरी) बोलता है।

और खूब मुस्‍कुराकर बोलता है--'टेन टेन' (थैंक्‍यू)।

बदमाशी

एक दिन जादू ने 'लैक्‍टो-कैलामाइन लोशन'

की शीशी लेकर उसे पूरे बेड पर फैला दिया।

और अपने चेहरे और हाथ पैरों पर लगा लिया।

आजकल जादू की बदमाशियां बढ़ती जा रही हैं।

जादू का जन्‍मदिन आ रहा है

जादू का जन्‍मदिन है शनिवार को।

जादू दो साल का हो जाएगा।
मम्‍मा-पापा तैयारी कर रहे हैं आजकल।

रो पड़ीं

एक दिन जादू ने मम्‍मा को इतना सताया कि

मम्‍मा रो पड़ीं।

फिर जादू को बहुत प्‍यार भी किया।

मुश्किल काम

'एक बेहद शरारती बच्‍चे के मां-बाप होना

एक बेहद मुश्किल काम है।'

---'जादू के पापा'