जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Friday, January 28, 2011

छोले-भटूरे

आज जादू ने छोले-भटूरे खाए।

दरअसल सविता मौसी आज

छोले-भटूरे बनाकर लाईं थीं।

जादू जी के मज़े हो गए।

चलो मोतीचूर के लड्डू खाएं

छब्‍बीस जनवरी को पापा को याद आए वो मोतीचूर के लड्डू

जो स्‍कूल में बंटते थे।

गए लेकर आए।

और जादू ने किया पूरे डिब्‍बे पर क़ब्‍ज़ा।

तो चलिए हो जाएं।
IMG_8675

छुटकू सा है और इत्‍ती बदमाशी

जादू ने मम्‍मा से कहा--'मम्मा निहाने'
यानी मम्‍मा नहाने चलो।

और मम्‍मा जब जादू को नहलाने लगीं तो

चुपके से जादू ने मम्‍मा के ऊपर पूरा एक मग पानी
डाल दिया।

अब मम्‍मा छनछना रही हैं--कित्‍ता बदमाश है जादू।

छुटकी सा है और इत्ती बदमाशी।