जादू को एक नया आयडिया आया।
उसने अपना पैज़ामा उतार दिया और
पता नहीं कहां से पापा के मोज़े निकाले।
उन्हें पहनने की कोशिश में वो हो गए उल्टे।
फिर किसी तरह पैरों में चढ़ाने में कामयाबी हासिल कर ली।
नन्हे जादू का अपना t w i t t e r.
जादू को एक नया आयडिया आया।
उसने अपना पैज़ामा उतार दिया और
पता नहीं कहां से पापा के मोज़े निकाले।
उन्हें पहनने की कोशिश में वो हो गए उल्टे।
फिर किसी तरह पैरों में चढ़ाने में कामयाबी हासिल कर ली।
अभी-अभी जादू कुर्सी पर खड़े हो गए
और शुरू दी गिनती-
'मन (वन), टू, टा (थ्री)
तब तक मम्मा की समझ में आ गया
कि जादू जम्प मारने वाले हैं।
और उन्होंने पकड़ लिया।
अभी अभी जादू नहाकर एकदम तैयार होकर खेलने निकले।
किचन में एक भगोने में पानी रखा था।
जादू जी ने उस पानी को अपने ऊपर गिरा लिया।
भीग गए। ठंड लगी।
सोचा इससे पहले कि डांट पड़े....रोने लग जाओ।
कपड़े बदलकर फिर से जादू जी को राजा-बेटा बना दिया गया है।
इस पानी से फिसलकर मम्मा भी गिरते गिरते बचीं।
जादू ने अभी-अभी अपने एक पैर में
अपने एक टॉनिक का डिब्बा जूते की तरह पहन लिया।
और चलने की कोशिश करने लगा।
मम्मा ने देख लिया।
और समझाकर मना किया।
कल रात बजरी पर गिरने से जादू की नाक में ख़रोंच आ गयी है।
आज सबेरे पापा के साथ टहलते हुए जादू ने बिल्लियों को दौड़ाया।
कौओं और कबूतरों के पीछे भागा।
डॉगी को 'भूं भूं' किया।
और फुटबॉल भी खेला।
तस्वीर में जादू अपना 'पियानो' बजाते हुए।