जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Sunday, January 16, 2011

डॉक्‍टर-मामा के लिए पतंग वाली तस्‍वीर

लीजिए डॉक्‍टर मामा
आपके लिए
मकर-संक्रांति पर पतंग उड़ाने वाली एक तस्‍वीर।
आपकी इस साल की पतंग वाली तस्‍वीर कहां है?

(तफ़सील मेरे मुख्‍य- ब्‍‍लॉग पर जल्‍दी ही)
patang

मम्‍मा करें सेवा

जादू आज बहुत थक गया है।

उसके पैर दुख रहे हैं।

मम्‍मा के पैर पर पैर रखवाकर

वो उनसे मालिश करवा रहा है।

थकान के मारे उसे नींद नहीं आ रही है।

फुटबॉल

जादू अपने से बहुत बड़े बच्चों के साथ
स्‍पोर्ट्स खेलता है।

football

आज जादू ने ध्रुव भैया
और शंकर अंकल के साथ

फुटबॉल भी खेली।

 

झूला

आज जादू पापा के जिगरी दोस्‍त शंकर अंकल के घर मालाड गया था।

वहां कॉलोनी का बड़ा सा कंपाउंड और पार्क है।

जादू ने वहां बहुत मस्‍ती की।

झूले पर बैठकर जादू सोच रहा है झूलूं या नहीं।

(विस्‍तृत रिपोर्ट जादू के मुख्‍य-ब्‍लॉग पर जल्‍दी ही) 

jhoola

जलेबी

jelebi


आज जब मम्‍मा शंकर अंकल के लिए जलेबियां ख़रीद रही थीं
तो जादू

गाड़ी की खिड़की पर टंगा था।

जलेबी का पैकेट देखते ही जादू मचल गया।

और जलेबी की जिद करने लगा।

आखिरकार मम्‍मा को एक्‍स्‍ट्रा जलेबी लेनी पड़ी

जिसे जादू ने चाशनी छपा-छपा कर रास्‍ते भर खाया।

जादू को जलेबी बहुत पसंद है।