जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Friday, January 14, 2011

देख रहा हूं या स्‍वाद महसूस कर रहा हूं

9

जादू बहुत अच्‍छा डान्‍स करता

जादू की मम्‍मा की Tweet:

जादू मेरे साथ जिन गानों पर डान्‍स सीख रहा है वो हैं--

1- चोरी किया रे जिया—दबंग
2- हुड़ हुड दबंग- दबंग और

3. इब्‍ने-बतूता- इश्किया

 

जादू बहुत अच्‍छा डान्‍स करता है।

थॉली

जादू की मम्‍मा की Tweet:

अभी दफ्तर से लौटी तो मेरे साथ मस्‍ती करते हुए जादू ने बहुत ज़ोर से बाल खींचे।

जब उसे घूरकर पूछा--क्‍यों खींचे बाल इतनी ज़ोर से।
जादू ने मासूमियत से कान पकड़कर माथा टेका और बोला--
'थॉली' (सॉरी)
बताईये अब क्‍या करें इस शरारती का।

जादू समझदार हो गया है

जादू की मम्‍मा की Tweet:

ऑफिस से आई। जादू को देखने आण्‍टी के पास गई।
जादू दौड़कर 'मम्‍मा आदी' (मम्‍मा आ गयी) करके गले लग गया।
आण्‍टी ने कहा--बेटा मम्‍मा को फिर से ऑफिस जाना है, चलो हम गजक खाएं।
जादू ने मम्मा को 'बाय-बाय' किया और गजक खाने लगा।

जादू समझदार हो गया है।

 

मम्‍मा दीईई

मम्‍मा ऑफिस गईं।

'जादू' ने 'टा टा' किया।

'फ्लाइंग-किस' दिया।

उन्‍‍हें उनके मोबाइल पकड़ाए।
और फिर बोला--'मम्‍मा दीईई' यानी

मम्‍मा गईं।

साबुन

मम्‍मा नहला रही थीं।

'जादू'  ने साबुन खाने की कोशिश की।

मम्‍मा ने 'डांटू' लगाई।

फुरसत के रात-दिन

बंबई की सर्दियों में
हॉल में धूप का एक छोटा टुकड़ा
और 'जादू' जी
चटाई पर औंधे लेटकर
धूप सेंक रहे हैं।
'फुरसत के रात-दिन'

ब्रेड या परांठे

मम्‍मा ने ब्रेड और परांठे का option रखा।

जादू ने क्‍या चुना--
'ब्रेड'
लेकिन छोटा टुकड़ा मिला।

 

सुबह छह बजे

सुबह छह बजे मम्‍मा को बेड पर ना पाकर जादू अचानक उठा और चल पड़ा। मम्‍मा को देखते ही साष्‍टांग होकर उनके पैर छुए। उसे फिर सुला दिया गया है।