जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Monday, January 31, 2011

जादू बाबा खिलौने वाले

आज रात आठ बजे जादू बाबा खिलौने वाले

अपनी बैठक पर विराजमान हुए।
भक्‍तों को आर्शीवाद दिया।

अमृतवचन सुनाए।

उसके बाद सोने जा ही रहे थे कि जादू बाबा के

विशेष-भक्‍त ऋत्विक आ पहुंचे हैं।
IMG_8714

Friday, January 28, 2011

छोले-भटूरे

आज जादू ने छोले-भटूरे खाए।

दरअसल सविता मौसी आज

छोले-भटूरे बनाकर लाईं थीं।

जादू जी के मज़े हो गए।

चलो मोतीचूर के लड्डू खाएं

छब्‍बीस जनवरी को पापा को याद आए वो मोतीचूर के लड्डू

जो स्‍कूल में बंटते थे।

गए लेकर आए।

और जादू ने किया पूरे डिब्‍बे पर क़ब्‍ज़ा।

तो चलिए हो जाएं।
IMG_8675

छुटकू सा है और इत्‍ती बदमाशी

जादू ने मम्‍मा से कहा--'मम्मा निहाने'
यानी मम्‍मा नहाने चलो।

और मम्‍मा जब जादू को नहलाने लगीं तो

चुपके से जादू ने मम्‍मा के ऊपर पूरा एक मग पानी
डाल दिया।

अब मम्‍मा छनछना रही हैं--कित्‍ता बदमाश है जादू।

छुटकी सा है और इत्ती बदमाशी।  

Wednesday, January 26, 2011

पापा की चप्‍पल।

अपने छोटे साइज़ के जूते-चप्‍पल पहन-पहन कर

बोर हो गया था।

इसलिए मौक़ा पाकर पापा की चप्‍पल पहन ली है।

कहिए कैसी लग रही है। 
 IMG_8671 IMG_8673

नाचती हुई पूसी कैट, रोता हुआ जादू

आज जादू सुबह चार बजे रोता हुआ उठा।
मम्‍मा ने चुप कराया।

नहीं हुआ।

दूध दिया पीने के लिए।

पी लिया।

पर चुप नहीं हुआ।

पापा ने चुप करवाया।

चुप हो गया।

कैसे?
अपनी फेवरेट 'पूसी-कैट' को देखकर।

ये रही।
tough shit cat dancing funny black

टाइगर रिपब्लिक डे

जादू को  सबसे अच्‍छी झांकी लगी
केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग की।

पूछिए क्‍यों।

क्‍योंकि उसमें 'टाइगर' था और
टाइगर आजकल जादू का फेवरेट है।
जादू आजकल टाइगर की आवाज़ निकालने की
कोशिश करता है।

tiger

Tuesday, January 25, 2011

सूटकेस पर योग

आज जादू दिन भर पापा के साथ था।

और मम्‍मा थीं ऑफिस में।

पापा ने किसी काम से सूटकेस निकाला।

और जादू ने अपना काम शुरू कर दिया।

देखिए और सीखिए सूटकेस पर योग कैसे किया जाता है।

1. सबसे पहले सूटकेस को उल्‍टा कर लीजिए। और उस पर
औंधे लेट आईये। भीतर सांस लीजिए।


2. अब संभलकर सूटकेस पर खड़े हो जाईये और सांस छोडिए। इस बात का

पूरा ध्‍यान रखना है कि आप गिर ना पड़ें।
IMG_8643

3. अब सूटकेस पर पैर मोड़कर बैठ जाईये और मुस्‍कुराईये।
IMG_8645
  

कहिए। तरोताज़ा महसूस हो रहा है ना।
इस योग से तमाम तनाव और थकान दूर होते हैं।

कमज़ोर दिल वाले इस योग को ना करें।

Monday, January 24, 2011

दो नन्‍हे ब्‍लॉगरों की मुलाक़ात

कल रात एक ऐतिहासिक 'ब्‍लॉगर-मिलन' हुआ।

'जादू' और  'आदि' की मुलाक़ात हुई कल।

दो नन्‍हे ब्‍लॉगरों ने किस मुद्दे पर बात की।

और क्‍या-क्‍या शरारतें कीं।

सारी ख़बरें जल्‍दी ही जादू के मुख्‍य-ब्‍लॉग पर।

फिलहाल तो ये तस्‍वीर।

जिसमें हैं 'जादू', 'आदि' और रंजन अंकल।
IMG_8639

Friday, January 21, 2011

क्‍या मैं उतना शरारती लगता हूं

क्‍या चेहरे से मैं उतना शरारती लगता हूं......
जितना मैं असल में हूं।


IMG_8587

फ़रमाईशी फोटू

परसांत कक्‍का और नूपुर दीदी की फ़रमाईश पर

चम्‍मच से परांठा खाने की तस्‍वीरें।

ब्रेकफास्‍ट हो गया।

और अब जादू शरारत करने में फास्ट हो गया है।

एक्‍ट-1

IMG_8580

और ये एक्‍ट-2
IMG_8583

कैसी लगीं।

Thursday, January 20, 2011

मोज़े या पैज़ामा

जादू को एक नया आयडिया आया।

उसने अपना पैज़ामा उतार दिया और

पता नहीं कहां से पापा के मोज़े निकाले।

उन्हें पहनने की कोशिश में वो हो गए उल्टे।

फिर किसी तरह पैरों में चढ़ाने में कामयाबी हासिल कर ली।

चुपके से ली गयी फोटो में देखिए।
IMG_8578

चलो कूदें

अभी-अभी जादू कुर्सी पर खड़े हो गए
और शुरू दी गिनती-

'मन (वन), टू, टा (थ्री)
तब तक मम्‍मा की समझ में आ गया

कि जादू जम्‍प मारने वाले हैं।

और उन्‍होंने पकड़ लिया।

वरना आज जादू कुर्सी के ऊपर से छलांग मर लेते।
IMG_8576

भीग गए

अभी अभी जादू नहाकर एकदम तैयार होकर खेलने निकले।

किचन में एक भगोने में पानी रखा था।

जादू जी ने उस पानी को अपने ऊपर गिरा लिया।

भीग गए। ठंड लगी।

सोचा इससे पहले कि डांट पड़े....रोने लग जाओ।

कपड़े बदलकर फिर से जादू जी को राजा-बेटा बना दिया गया है।

इस पानी से फिसलकर मम्‍मा भी गिरते गिरते बचीं।

ख़ुराफ़ात

जादू ने अभी-अभी अपने एक पैर में
अपने एक टॉनिक का डिब्‍बा जूते की तरह पहन लिया।
और चलने की कोशिश करने लगा।

मम्‍मा ने देख लिया।

और समझाकर मना किया।

IMG_8573

नाक पर ख़रोंच

 
कल रात बजरी पर गिरने से जादू की नाक में ख़रोंच आ गयी है।

1
लेकिन जादू की मस्‍ती कायम है।

आज सबेरे पापा के साथ टहलते हुए जादू ने बिल्लियों को दौड़ाया।

कौओं और कबूतरों के पीछे भागा।

डॉगी को 'भूं भूं' किया।

और फुटबॉल भी खेला।

तस्‍वीर में जादू अपना 'पियानो' बजाते हुए।

IMG_8575

Wednesday, January 19, 2011

गिर पड़े

जादू जी पापा के साथ घूमने गए थे।

हाथ छुड़ाकर भागे ही थे कि बजरी पर पैर पड़ा

और फिसल गए।

नाक और गाल पर ख़रोंच आई है।

पर जादू जी पूरे रंग में हैं।

अब सो चुके हैं।

ये 'आटा' क्या होता है

जादू ने रसोई में जाकर आटे का कनस्‍तर खो‍ल लिया।

हाथ में आटा लगाया।

फिर उसे चखा।

ख़राब लगा।

तो उसे चेहरे पर पोत लिया।

मम्‍मा 'सामन' (साबुन) से जादू का हाथ मुंह धुलवा रही हैं।

मुरमुरे

img1100517019_1_1जादू को हर चीज़ चम्‍मच से खाने का शौक़ चढ़ा है।

इसलिए मम्‍मा ने मुरमुरे (लाई) भून कर दिए।
ताकि जादू देर तक चम्‍मच से खाता रहे।

एकाध दाना मुंह में जाता था और बाक़ी बिखर जाते थे।

पूरे हॉल में मुरमुरे बिखरे हैं।

और मम्‍मा साफ़ कर रही हैं।

ब्‍लैक-डॉगी

मम्‍मा ऑफिस से लौटीं तो जादू उन्‍हें घुमाने ले गया।
मम्‍मा ने घर लौटना चाहा तो 'जादू' उन्‍हें खींचकर 'पेप्‍सी ग्राउंड' ले गया।

और 'कौए' ढूंढने लगा।

पेप्‍सी ग्राउंड में कौए और कबूतर सुबह सुबह आते हैं।
फिर एक ब्‍लैक-डॉगी के पीछे 'जादू' बीच सड़क पर भागा।

मम्‍मा उसे गोद में लेकर मुश्किल से घर लाईं।

 

मटर

आज मटर-पुलाव बन रहा है।

जादू ने ढेर सारे मटर छीले हैं।

कुछ पापा को खिलाए

और बाक़ी ज्‍यादातर यहां-वहां बिखेर दिये हैं।

जादू कुछ भी कर सकता है।

IMG_8572

Tuesday, January 18, 2011

चिडिया आदी

जादू बेडरूम की बालकनी पर खड़े होकर
चिडिया को बुला रहा है।

'चिडिया आदी' 'कौआ आदी'।

लेकिन मुंबई की बालकनी में
ठंड की इस सुबह ना तो चिडिया

आ रही है और ना ही कौआ या कबूतर।

Monday, January 17, 2011

काजू-कतली


kलिफ्ट के सामने वाला घर काजल आंटी का है।

जादू हमेशा कोशिश करता है बाहर से आकर
सीधे उनके घर घुस जाए। 

वहां दोनों हाथों में 'काजू-कतली' मिलती है।

जादू को 'काजू-कतली बहुत पसंद है।

 

'रोटी नईं, बर्गर हां'

आज शॉपिंग के बाद सब थक गए थे। 

मौसी को भूख लगी थी।

इसलिए मैं सबको 'मैक' का बर्गर खिलाने ले गया।

मम्‍मा बोली--'घर पर जो भी चीज़ दो रिजेक्‍ट कर देता है--

और यहां देखो कैसे बर्गर खा रहा है,
जादू बहुत बदमाश है।'

b

'पटियाले के कपड़े ले लो कपड़े'

आज जादू मम्‍मा-पापा, मौसी
और ऋत्विक भैया के साथ 'खादी-मेला'
देखने गया था।
वहां ऋत्विक भैया के मोबाइल पर जादू ने ख़ूब गाने सुने।

और ख़ूब डान्‍स किया। थोड़ी देर के लिए पटियाला वाले एक

अंकल का शॉप भी चलाया मौसी के साथ।

वो बेचारे चाय पीने गए थे--मौसी के भरोसे।

IMG0133A

चलो नहाएं

IMG_6506
पापा ने कहा--'मैं फटाफट नहा लेता हूं'।

और जादू ने 'नहा लेना' शब्द सुन लिया।
जब भी जादू 'नहाने' की बात सुनता है...

फौरन कपड़े उतारकर बाथरूम की तरफ़ भागता है।

जादू को पानी से खेलना बहुत पसंद है।

'मम्‍मा पिश'

पापा ने कंप्‍यूटर पर लाइव-एक्‍वेरियम का goldfish_aquarium-654-scr
स्‍क्रीन सेवर लगा रखा है।
जादू को रंग-बिरंगी 'फिश' बहुत पसंद हैं।
जैसे ही 'स्‍क्रीन-सेवर' एक्टिव होता है
और पानी के बहने की आवाज़ आती है
जादू फौरन कंप्‍यूटर के सामने आ जाता है।
वो अकसर 'स्‍क्रीन-सेवर' की 'पिश' (फिश) को
रोटी खिलाने की कोशिश भी करता है।

आज सबेरे बालकनी पर धूप सेंकते हुए
जादू को अपनी बुक में 'फिश' दिखी।

फ़ौरन उसने मम्‍मी को दिखाया।

'मम्‍मा पिश' 'मम्‍मा पिश' 

खजूर

जादू को खजूर बहुत पसंद हैं। dates_thumb
ख़ासतौर पर काले वाले।
मम्‍मा ने बीज निकालकर और कुचलकर
एक प्‍लेट में खजूर दिए हैं।

और जादू इन्हें खा रहा है

चम्‍मच से।

आजकल जादू को हर चीज़
चम्‍मच से खाने का शौक़ चढ़ा है।

वो रोटी भी चम्‍मच से ही खाने की कोशिश करता है।

Sunday, January 16, 2011

डॉक्‍टर-मामा के लिए पतंग वाली तस्‍वीर

लीजिए डॉक्‍टर मामा
आपके लिए
मकर-संक्रांति पर पतंग उड़ाने वाली एक तस्‍वीर।
आपकी इस साल की पतंग वाली तस्‍वीर कहां है?

(तफ़सील मेरे मुख्‍य- ब्‍‍लॉग पर जल्‍दी ही)
patang

मम्‍मा करें सेवा

जादू आज बहुत थक गया है।

उसके पैर दुख रहे हैं।

मम्‍मा के पैर पर पैर रखवाकर

वो उनसे मालिश करवा रहा है।

थकान के मारे उसे नींद नहीं आ रही है।

फुटबॉल

जादू अपने से बहुत बड़े बच्चों के साथ
स्‍पोर्ट्स खेलता है।

football

आज जादू ने ध्रुव भैया
और शंकर अंकल के साथ

फुटबॉल भी खेली।

 

झूला

आज जादू पापा के जिगरी दोस्‍त शंकर अंकल के घर मालाड गया था।

वहां कॉलोनी का बड़ा सा कंपाउंड और पार्क है।

जादू ने वहां बहुत मस्‍ती की।

झूले पर बैठकर जादू सोच रहा है झूलूं या नहीं।

(विस्‍तृत रिपोर्ट जादू के मुख्‍य-ब्‍लॉग पर जल्‍दी ही) 

jhoola

जलेबी

jelebi


आज जब मम्‍मा शंकर अंकल के लिए जलेबियां ख़रीद रही थीं
तो जादू

गाड़ी की खिड़की पर टंगा था।

जलेबी का पैकेट देखते ही जादू मचल गया।

और जलेबी की जिद करने लगा।

आखिरकार मम्‍मा को एक्‍स्‍ट्रा जलेबी लेनी पड़ी

जिसे जादू ने चाशनी छपा-छपा कर रास्‍ते भर खाया।

जादू को जलेबी बहुत पसंद है। 

Saturday, January 15, 2011

मकर-संक्रांति

जादू ने रश्मिन भैया के साथ पतंग उड़ाई।

और अब जा रहा है विविध-भारती।

मम्‍मा को 'पिक-अप' करने।

और हां तिल के लड्डू और खिचड़ी भी खाई।

अब जादू कह रहा है--मम्‍मा आने। (मम्‍मा आईये)

चामन

जादू ने आज एक नया शब्द सीखा है।

'चामन'
अरे भई 'साबुन' 'साबुन'

उसे बार बार साबुन से हाथ धुलवाना पसंद है।

 

मनचाहे गीत

मम्‍मा विविध-भारती पर मकर-सक्रांति विशेष मनचाहे गीत कर रही हैं।
जादू DTH पर सुन रहा है।
मम्‍मा की आवाज़ आते ही जादू डान्‍स करता है।
और बोलता है--'मम्‍मा....मम्‍मा.....मम्‍म्मा'।
जादू रेडियो पर मम्‍मा की आवाज़ पहचानता है।

'मम्‍मा आने'

मम्‍मा दफ्तर में हैं। और जादू पापा से बार-बार पूछ रहा है--'मम्‍मा नेया'
यानी मम्‍मा नहीं हैं।
उसके बाद जादू बोलता है--'मम्‍मा आने'
यानी मम्‍मा आईये।

जादू कुछ भी कर सकता है।

थोडी देर पहले जादू बालकनी पर बैठा धूप सेंक रहा था।
और अपने LION को SIPPER से पानी पिला रहा था।
lion drinking water1ये देखिए क्‍लोज़-अप
lion drinking water 2

'जादू कुछ भी कर सकता है'।

जिया जले

आज जादू रोते-रोते उठा।

फिर पापा के साथ ख़ूब खेला।
मम्‍मा के साथ गाना सीखा--'जिया जले जां जले नैनों तले'।
'डिया डिया डिया डले' 'डी डी डी डी डिया डले'।

बड़ा मज़ा आया।

Friday, January 14, 2011

देख रहा हूं या स्‍वाद महसूस कर रहा हूं

9

जादू बहुत अच्‍छा डान्‍स करता

जादू की मम्‍मा की Tweet:

जादू मेरे साथ जिन गानों पर डान्‍स सीख रहा है वो हैं--

1- चोरी किया रे जिया—दबंग
2- हुड़ हुड दबंग- दबंग और

3. इब्‍ने-बतूता- इश्किया

 

जादू बहुत अच्‍छा डान्‍स करता है।

थॉली

जादू की मम्‍मा की Tweet:

अभी दफ्तर से लौटी तो मेरे साथ मस्‍ती करते हुए जादू ने बहुत ज़ोर से बाल खींचे।

जब उसे घूरकर पूछा--क्‍यों खींचे बाल इतनी ज़ोर से।
जादू ने मासूमियत से कान पकड़कर माथा टेका और बोला--
'थॉली' (सॉरी)
बताईये अब क्‍या करें इस शरारती का।

जादू समझदार हो गया है

जादू की मम्‍मा की Tweet:

ऑफिस से आई। जादू को देखने आण्‍टी के पास गई।
जादू दौड़कर 'मम्‍मा आदी' (मम्‍मा आ गयी) करके गले लग गया।
आण्‍टी ने कहा--बेटा मम्‍मा को फिर से ऑफिस जाना है, चलो हम गजक खाएं।
जादू ने मम्मा को 'बाय-बाय' किया और गजक खाने लगा।

जादू समझदार हो गया है।

 

मम्‍मा दीईई

मम्‍मा ऑफिस गईं।

'जादू' ने 'टा टा' किया।

'फ्लाइंग-किस' दिया।

उन्‍‍हें उनके मोबाइल पकड़ाए।
और फिर बोला--'मम्‍मा दीईई' यानी

मम्‍मा गईं।

साबुन

मम्‍मा नहला रही थीं।

'जादू'  ने साबुन खाने की कोशिश की।

मम्‍मा ने 'डांटू' लगाई।

फुरसत के रात-दिन

बंबई की सर्दियों में
हॉल में धूप का एक छोटा टुकड़ा
और 'जादू' जी
चटाई पर औंधे लेटकर
धूप सेंक रहे हैं।
'फुरसत के रात-दिन'

ब्रेड या परांठे

मम्‍मा ने ब्रेड और परांठे का option रखा।

जादू ने क्‍या चुना--
'ब्रेड'
लेकिन छोटा टुकड़ा मिला।

 

सुबह छह बजे

सुबह छह बजे मम्‍मा को बेड पर ना पाकर जादू अचानक उठा और चल पड़ा। मम्‍मा को देखते ही साष्‍टांग होकर उनके पैर छुए। उसे फिर सुला दिया गया है। 

Thursday, January 13, 2011

पेप्‍सी-ग्राउंड में शरारत

आज जादू ने चिडियों और कबूतरों के साथ छिपा-छिपी खेली।